दिल्ली के लोगों को पानी के महंगे बिलों से निजात दिलाने के लिए दिल्ली सरकार जल्द ही पानी के बिलों पर बिल माफी योजना लेकर आ रही है. इस योजना के शुरू होने के बाद से भी पानी के बल पर लगभग 90% तक की कमी की जाएगी। लंबे समय से आ रही शिकायतों को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा इस योजना को जल्द लागू करने पर कार्य शुरू कर दिया गया है. मौजूदा समय में दिल्ली में लगभग 27 लाख पानी के ग्राहक हैं जो की बड़े हुए पानी के बिलों से परेशान है. इन 27 लाख में से लगभग 16 लाख लोगों को बड़े हुए पानी के बिल मिले हैं.
दिल्ली जल बोर्ड बिल माफी योजना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा है कि सरकार इसको जल्द से जल्द लागू करेगी। इसके अंतर्गत सभी घरेलू बिलों की समीक्षा की जाएगी एवं उन्हें 90% तक काम किया जाएगा। पानी के बिलिंग सिस्टम को फिर से तैयार किया जाएगा जिसके लिए नया सॉफ्टवेयर बिलिंग के लिए शुरू किया जाएगा। इसके अलावा बिलिंग सिस्टम में अगर किसी प्रकार की खामी है तो उसे जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा।
दिल्ली जल बोर्ड बिल माफी योजना
पिछली सरकार में सरकार द्वारा दिल्ली के लोगों के लिए बिजली एवं पानी की सुविधा मुफ्त की गई थी. लेकिन सरकार बदलने के बाद दिल्ली के लोग लंबे समय से महंगे पानी के बिलों से परेशान है. 16 लाख से अधिक उपभोक्ता बड़े हुए बिलों से परेशान है जिसके बाद उन्होंने इससे जुड़ी जानकारी दिल्ली जल बोर्ड में दी. कई लोगों ने इस परेशानी की वजह से पानी के बिल भरना बंद कर दिए हैं, जिससे दिल्ली जल बोर्ड को लगातार घाटा हो रहा है. अगर पिछले सालों की बात करें तो 2022 अक्टूबर नवंबर के बीच में गलत पानी के बल की शिकायतें लगभग 10000 पहुंच गई थी. इसके बाद उसे समय की मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार ने वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाने का वादा लोगों से किया था. यह योजना बहुत लंबे समय से आनी है लेकिन सरकार बदलने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस योजना को फिर से लागू किया जाएगा।

दिल्ली जल बोर्ड वन टाइम सेटलमेंट स्कीम
दिल्ली जल बोर्ड बिल माफी योजना में वन टाइम सेटलमेंट के अंतर्गत आपको एक मुस्त बिल भरने का विकल्प दिया जाएगा। यह विकल्प केवल एक बार दिया जाएगा और अगर कोई व्यक्ति, पहली बारी में सेटलमेंट नहीं करता है तो उसे दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार पिछला एरियर एवं लेट फीस लगने के बाद पानी का बिल इतना ज्यादा लोगों को दिखाई दे रहा है. विभाग द्वारा इस पर काम किया जा रहा है यह इसके बाद हटा दिया जाएगा, तब यह पानी का बिल काफी हद तक काम हो जाएगा।
दिल्ली जल बोर्ड को होगी 2500 करोड़ की कमाई
इस योजना के पूर्ण रूप से अमल में लाने के बाद, दिल्ली जल बोर्ड इससे लगभग 2500 करोड रुपए की आमदनी करेगा। लंबे समय से अटके हुए पानी बिल को वन टाइम सेटलमेंट करके पानी बिल 90% तक काम किए जाएंगे। जब से लोगों को पानी के ज्यादा बिल आ रहे हैं, उसके बाद से लोगों ने बिल भरना बंद कर दिए है . लोगों के बिल न भरने से दिल्ली जल बोर्ड को भारी नुकसान हो रहा है. इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार एवं जल बोर्ड जल्द ही पानी बिल माफी योजना को लेकर आ रहा है.
पुराने पानी बिल की कैलकुलेशन
इस योजना के अंतर्गत एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जाएगा जिससे कि पानी काबिल अपने आप ही कैलकुलेट हो जाएगा। लोगों को बिल कम करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। जिससे कि लोगों को राहत।
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पानी बिल माफी का किया था वादा
आम आदमी पार्टी एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने माना था दिल्ली के लोगों को पानी के बिल गलत दिए गए हैं. चुनाव से पहले उन्होंने वादा किया था कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आई तो पानी के सभी बिल माफ कर दिए जाएंगे। लेकिन आम आदमी पार्टी। इन विधानसभा चुनाव में हार गई जिसके बाद भाजपा ने दिल्ली में अपनी सरकार बनाई। भाजपा ने भी पानी के बिलों का समाधान करने का आश्वासन दिया था. जिसको अब पूरा करते हुए दिल्ली के मंत्री प्रवेश शर्मा ने दिल्ली जल बोर्ड बिल माफी योजना लाने की बात कही है. दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अपने सरकार के कार्यों को गिनवाते हुए उन्होंने यह घोषणा की.
दिल्ली बीजेपी सरकार के अन्य मुख्य फैसला एवं कार्य
- दिल्ली को साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाने के लिए सरकार द्वारा अभी तक दिल्ली के बड़े नालों में से 15 लाख टन सिल्ट हटाई गई है. जिससे कि आने वाले बरसात के समय में जल भराव ना हो.
- इसके साथ ही नालों के ऊपर की गई अतिक्रमण को भी सरकार द्वारा हटाया गया है, जिस की बारिश के समय में पानी के बहन को बाधित न किया जा सके. इस काम को सुचारू रूप से करने के लिए विभाग द्वारा जल्द ही 156 ने पद को भरने की स्वीकृति दे दी गई है.
- सड़कों एवं ड्रेन सिस्टम को सुचारू रूप से चलने के लिए नए सामग्र टेंडर सिस्टम को शुरू किया गया है.
- प्रवेश वर्मा ने कहा है कि अब तक लगभग 100 किलोमीटर सड़कों की रेफरेंसिंग की गई है.
- लगभग 90% डार्क स्पॉट को ठीक किया गया है तथा 2500 नई स्ट्रीट लाइट्स पूरे दिल्ली में लगाई गई है.
- इसके साथ ही दिल्ली जल बोर्ड एक नई प्रणाली वन सिटी वन कंट्रोल रूम एवं वन नंबर को जल्द ही शुरू करने जा रहा है. इस सिस्टम के शुरू होने के बाद पानी से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत का जल्द समाधान किया जाएगा। इस सिस्टम के लागू होने से पानी की आपूर्ति जनसंख्या के अनुपात के अनुसार दी जाएगी। इसका मतलब यह है कि जिस जगह पर आबादी ज्यादा है वहां पर अधिक पानी का वितरण किया जाएगा।
- श्री वर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि पानी चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली में अवैध वाटर टेपिंग करने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
- दिल्ली की लगभग 1800 अनधिकृत कॉलोनी को 2027 तक सीवरेज सिस्टम से जोड़ने का लक्ष्य सरकार ने रखा है. इस सिस्टम के सुचारू रूप से शुरू होने के बाद लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
अगर आप भी दिल्ली के निवासी हैं और लंबे समय से दिल्ली जल बोर्ड बिल माफी योजना / दिल्ली जल बोर्ड वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि इस योजना को कुछ ही दिनों में शुरू किया जाएगा। इसके लागू होते ही लोगों को पानी के बिल में लगभग 90% तक की छूट दी जाएगी। यह राशि एकमुश्त होगी और बिल धारक अपना बिल एकमुश्त देखकर अपने पुराने बिल का निपटारा करवा सकता है. दिल्ली एवं देश से जुड़ी योजनाओं एवं जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करें