HPRCA वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कैसे करें? पंजीकरण की पात्रता एवं प्रक्रिया

HPCRA – हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने मई माह से वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है.  इस प्रक्रिया के शुरू होने से अभी युवा सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन करके विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.  उन्हें हर भारती के लिए अलग से हर अलग से फॉर्म भरकर आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.  आपकी जानकारी पहली बारी में ही डिजिलॉकर में से हो जाएगी। जिस की आप जब भी अगली बार नौकरी के लिए आवेदन करेंगे तो वह जानकारी अपने आप आवेदन फार्म में भर जाएगी।

HPRCA वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने के 24 घंटे में लगभग 8000 युवा एवं युवतियों ने इसके लिए अपना पंजीकरण किया है.  आने वाली भर्तियों के लिए युवाओं का इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. आयोग द्वारा hprca.hp.gov.in पोर्टल को लांच किया गया है जिससे कि युवाओं को केवल एक बार पंजीकरण करना है.  इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें प्रत्येक भर्ती के लिए अलग से बार-बार जानकारी एवं दस्तावेज को अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है.  एक बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन करता को एक पंजीकृत आईडी दी जाएगी जिससे कि वह लॉगिन अपनी जानकारी को प्रत्येक भर्ती के लिए उपयोग कर सकता है.

HPRCA वन टाइम रजिस्ट्रेशन

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) सिस्टम युवाओं के लिए एक बहुत अच्छी पहल है. आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश सरकार बहुत से पदों पर सीधे भारतीय करने जा रही है. इन भर्तियों में मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश में पटवारी, प्री प्राइमरी टीचर, रोजी मित्र एवं अन्य बहुत से पदों पर भारती की जानी है. इसी को देखते हुए अब एचपीआरसीए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा को शुरू किया गया है.

HPRCA वन टाइम रजिस्ट्रेशन

आयोग द्वारा अब आने वाले समय में सभी भारती प्रक्रियाओं को ऑनलाइन करवाया जाएगा इसी के लिए ओटर सिस्टम को भी लागू किया गया है. सरकार से आवेदन शुल्क की मंजूरी मिलने के बाद इस भारती प्रक्रियाओं के लिए नोटिफिकेशन को HPRCA की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आउटसोर्स एजेंसी सीडैक के माध्यम से विभिन्न भारतीयों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट आधार पर परीक्षाएं ली जाएगी।

HPRCA OTR पंजीकरण के लिए पात्रता

  • HPRCA पोर्टल पर लोगिन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है. आधार कार्ड न होने की स्थिति में आप हिम परिवार आईडी, हिम मेंबर आईडी या राशन कार्ड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
  • आवेदन करता का हिमाचल का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है.
  • शैक्षणिक योग्यता के हिसाब से आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.  इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान अपनी शैक्षिक योग्यता की जानकारी आवेदन फार्म में देना अनिवार्य है.
  • आवेदन करता के पास मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है, जिसकी आवश्यकता रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में होगी।
  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया केवल hprca.hp.gov.in आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा की जाएगी।

HPRCA (OTR) वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवेदन करता को निम्नलिखित तरीके से रजिस्ट्रेशन करना होगा।  रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बिल्कुल सरल है जिसे की नीचे संक्षेप में समझाया गया है.

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन करता हूं सबसे पहले हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट:- https://hprca.hp.gov.in/homepage पर जाना है.
  • आधिकारिक वेबसाइट पर आते ही, आपको लॉगिन/ साइन अप का बटन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें। यहां पर आपको सिटिजन एवं ऑफिशियल लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा।  यहां पर आपको सिटिजन के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
  • अब आपके सामने यूजर नेम एवं पासवर्ड डालने के लिए लॉगिन विंडो खुल जाएगी।  अगर आप पहली बार इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो नीचे न्यू यूजर/ साइन अप सिटिजन लॉगिन के ऑप्शन का चुनाव करें।
  • यहां से आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी. रजिस्टर करने के लिए आप आपका आधार नंबर, हिम परिवार आईडी, हिम मेंबर आईडी अथवा राशन कार्ड नंबर का उपयोग कर सकते हैं.
  • अगर आप अपने आधार नंबर का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो अपना आधार नंबर डालकर, गेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके ईमेल आईडी पर एक एक OTP मिलेगा।  ओटीपी अंकित करने के बाद अब आपको आपका मोबाइल नंबर एवं यूजर नेम का चुनाव करना होगा तथा अपनी आईडी के लिए एक पासवर्ड सेट करना होगा।
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी मिलेगा जिससे कि आपके मोबाइल नंबर की वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
  • यह वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरा करते ही आपको थैंक यू का मैसेज दिखाई देगा इसके बाद आप लॉगिन के बटन पर क्लिक करें. दिए हुए यूजरनेम एवं पासवर्ड से अब आप HPRCA अपनी वेबसाइट पर लॉगिन करेंगे।
  • लॉगिन करते ही आधार से जुड़ी हुई सारी जानकारी अपने आप आपके आवेदन फार्म में भर जाएगी।
Step 3
  • आवेदन फार्म में जो स्थान रिक्त है, वहां पर आवेदन कर्ताओं को स्वयं जानकारी भरनी होगी।
  • आवेदन करता सबसे पहले अपनी पर्सनल जानकारी, कांटेक्ट इनफॉरमेशन, शैक्षणिक योग्यता, काम का एक्सपीरियंस, फोटो एवं हस्ताक्षर की कॉपी एवं डॉक्यूमेंट को अपलोड करने की प्रक्रिया को पूरा करें। 
  • सभी जानकारी भरने के बाद अपने जानकारी को Save करें।  अब भविष्य में जब भी आप किसी भी भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करेंगे, आपको अलग से जानकारी भरने एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है.  आप केवल आवेदन फीस जमा करके उसे भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन HPRCA वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से आवेदन कर सकते हैं.

हम यही आशा करते हैं कि हमारे द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया की जानकारी आपके लिए सुविधाजनक रही होगी।  अगर किसी कारणवश वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को नहीं कर पा रहे हैं, तो आप इसके लिए हमारी सहायता ले सकते हैं.  किसी भी प्रकार की रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्या के लिए आप अपनी समस्या कमेंट बॉक्स में जाकर संक्षेप में लिख सकते हैं. हमारी टीम जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करेगी।

Leave a Comment