केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई जल जीवन मिशन योजना लोगों के लिए किसी वरदान से काम नहीं है. इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार का लक्ष्य हर घर तक नल के द्वारा पीने योग्य पानी पहुंचाना है. जिसमें प्रत्येक घर को साफ सुथरा एवं पर्याप्त पेयजल निजी स्रोतों से स्थाई निवासियों को दिया जाएगा. ऐसे परिवार जिन्होंने जेजेएम के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कर रखा है, केंद्र सरकार द्वारा उन लोगों की सूची जारी कर दी गई है. अगर आप भी एक आवेदन करता है तो आप भी जल जीवन मिशन रजिस्ट्रेशन लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
जल जीवन मिशन रजिस्ट्रेशन लिस्ट
इस प्रक्रिया के माध्यम से ऐसे लोग जो अपने घर पर स्वच्छ पानी का कनेक्शन लगवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके नाम अब सरकार ऑनलाइन अपने आधिकारिक पोर्टल पर जारी करती है. जिसके लिए आपको किसी भी सरकारी दफ्तर में जाने की आवश्यकता नहीं है. आप घर बैठे ही अपना नाम सरकार की जल जीवन मिशन आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.
जल जीवन मिशन लिस्ट की पूरी जानकारी देने से पहले हम इस योजना के बारे में अपने श्रोताओं को थोड़ी जानकारी देना चाहते हैं. इस योजना के अंतर्गत सरकार ने 2024 तक प्रत्येक घर को स्वच्छ एवं पीने योग्य पानी का कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है. यह योजना मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र के लिए शुरू की गई है. इसके साथ ही सरकार द्वारा पुराने जल स्रोतों की सफाई एवं उन्हें दोबारा से रिचार्ज करना, बारिश के पानी का संरक्षण एवं पुराने जल स्रोतों का सही ढंग से रखरखाव एवं संरक्षण शामिल किया गया है. इस मिशन के अंतर्गत ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जहां पर अभी भी पानी की समस्या है, उन्हें उठाऊ पेयजल योजना से जोड़कर स्वच्छ जल उनके घर तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है.

जल जीवन मिशन रजिस्ट्रेशन लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे?
- आवेदन करने वाला जेजेएम में अपना नाम चेक करने के लिए, सरकार द्वारा बनाई गई आधिकारिक वेबसाइट https://ejalshakti.gov.in/JJM/Login.aspx?Ty=se पर जाकर इस प्रक्रिया को कर सकता है.
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ” Village” के विकल्प पर क्लिक करना है.
- इसके बाद यहां से आप अपने राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत एवं गांव के नाम का चयन करें।

- जैसे ही show के बटन पर क्लिक करते हैं, आपके काम अनुसार पूरी सूची आपके सामने खुल जाएगी।

- यह जल जीवन मिशन रजिस्ट्रेशन लिस्ट आप पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं, जिसे कि आप भविष्य में उपयोग कर पाए. अगर इस लिस्ट में आपका नाम है तो आप जेजेएम के लाभार्थी बन गए हैं. जल्द ही आपको इस योजना का लाभ मिलना शुरू होगा।
जीवन मिशन में चयनित लाभार्थी के पद एवं कार्य
- मिस्त्री:- वॉटर टैंक या इससे जुड़ी अन्य किसी भी परेशानी के लिए राजमिस्त्री का चुनाव किया जाता है.
- प्लंबर:- ऐसे व्यक्ति जो के प्लंबर का कार्य करते हैं या जिन्होंने प्लंबिंग की आईटीआई की हुई है वह भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- दिहाड़ी मजदूर:- गांव के विभिन्न भागों में पाइपलाइन को बचाने के लिए मजदूरों की आवश्यकता होती है जो कि इस योजना के अंतर्गत मजदूरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- टेक्निकल इंजीनियर:- इस पद पर कार्य करने के लिए आवेदन करता के पास अच्छी शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है. टेक्निकल इंजीनियर के पदों पर आवेदन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जाता है. आवेदन कर्ताओं का चुनाव ग्राम पंचायत में किया जाएगा जिस्म की चार से पांच व्यक्ति को फील्ड में रोजगार दिया जाएगा।
अगर आपका नाम जल जीवन मिशन रजिस्ट्रेशन लिस्ट में नहीं है, तो आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है. किसी कारणवश अगर आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया असफल हो गई है, तो आप अपने जरूरी कागजातों को पूरा करके फिर से आवेदन कर सकते हैं. अगर आपने अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया को समझ कर आवेदन कर सकते हैं.
जेजेएम आवेदन हेतू पात्रता
- इस योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपका भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है.
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है.
- आवेदन करता की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
- इसके साथ ही आपके पास निम्नलिखित जरूरी दस्तावेज होने आवश्यक है.
मुख्य दस्तावेज
- कक्षा 10वीं या 12वीं की मार्कशीट
- आवेदन करने वाले का आधार कार्ड
- बैंक खाता / पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, इत्यादि।
जल जीवन मिशन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
अगर आप जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो, यह आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं.
- आवेदन करने वाले को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट:- https://ejalshakti.gov.in/JJM/Login.aspx पर लॉगिन करना होगा।
- यहां पर आपको ऑनलाइन आवेदन करने का फॉर्म दिखाई देगा, उसे पर क्लिक कर कर आप अपनी पूरी जानकारी आवेदन फार्म में भरें.
- आवेदन फार्म के साथ अपने जरूरी डॉक्यूमेंट को भी अपलोड करें, एवं इसे ऑनलाइन ही सबमिट करें।
- आपके आवेदन फार्म की पूरी जांच होने के बाद आपका आवेदन फॉर्म या तो स्वीकार किया जाएगा या अस्वीकार।
- अगर आपका आवेदन फार्म स्वीकार किया जाता है तो इसके बारे में आपको सूचित किया जाएगा। इसके बाद आप अपने आवेदन के अनुसार अपनी नौकरी कर सकते हैं.
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार द्वारा थोड़े समय बाद रजिस्ट्रेशन लिस्ट अधिकारी वेबसाइट पर जारी की जाती है. आप उसे लिस्ट में जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं.
हेल्पलाइन
ईमेल आईडी | njjm.ddws@gov.in |
फैक्स नंबर | 011-24361062 |
ऑफिस का पता | ऑफिस के मिशन डायरेक्टर, नेशनल जल जीवन मिशन, डिपार्टमेंट ऑफ ड्रिंकिंग वॉटर एंड सैनिटाइजेशन, मिनिस्ट्री ऑफ़ जल शक्ति 4th फ्लोर पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन, सीजीओ कंपलेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली. |
भारत के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या को देखते हुए जल जीवन मिशन की शुरुआत की गई थी. इस योजना से अभी तक हजारों लोगों को लाभ मिल चुका है. योजना के अंतर्गत सरकार ने यह लक्ष्य रखा है कि प्रत्येक घर को स्वच्छ पानी का कनेक्शन दिया जाए. सरकार के इस लक्ष्य से कई लोगों को लाभ मिला है तथा उनके घरों में स्वच्छ जल के नल के लगाए गए हैं. अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत अपने घर में स्वच्छ पानी का कनेक्शन लेना चाहते हैं तो जेजेएम योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद आप अपना नाम रजिस्ट्रेशन लिस्ट में ऑनलाइन चेक कर सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है.