राजस्थान में अजमेर विकास प्राधिकरण (अजमेर डेवलपमेंट अथॉरिटी), जल्द ही अटल आवासीय योजना चचियावास एवं लोहागल को शुरू करने जा रही है. इस योजना में चचियावास आवासीय योजना आगे है. लगभग 15 साल की लंबे इंतजार के बाद अब अजमेर विकास प्राधिकरण 2014 में घोषित हुई इन दोनों योजनाओं को शुरू करने जा रहा है. ADA अजमेर अटल आवासीय योजना चाचियावास के लिए आवेदन प्रक्रिया को इस माह के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा।
अजमेर में लंबे समय से अटकी हुई आवासीय योजनाओं को अब जल्द ही शुरू करने का कार्य अजमेर विकास प्राधिकरण करने जा रहा है. इन योजनाओं के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन लिए जाएंगे। पहले भी अजमेर डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा शुरू की गई 18 साल पुरानी पृथ्वीराज नगर योजना एवं विजय राज्य सिंधिया नगर योजना पूरी तरह से लागू नहीं हो पाई.
ऐसे में अब ADA चचियावास एवं लोहागल आवासीय योजनाओं के लिए प्राधिकरण बहुत ही ध्यान से फूंक फूंक कर कदम रख रहा है जिससे कि इनमें कोई भी बाधा उत्पन्न ना हो. रेरा से पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब विभाग पर मूलभूत सुविधाएं देने का भी पूरा दबाव रहता है. इन मूलभूत सुविधाओं में सीवरेज कनेक्शन, पानी का कनेक्शन, सड़क बिजली, पार्क निर्माण इत्यादि की सुविधा डेवलपमेंट अथॉरिटी को देनी होती है.
ADA अजमेर अटल आवासीय योजना
अजमेर विकास प्राधिकरण/ अजमेर डेवलपमेंट अथॉरिटी को राजस्थान सरकार ने सन 1960 में शुरू किया था. इसको शुरू करने का मुख्य उद्देश्य अजमेर राज्य के शहरी क्षेत्र का विकास करना एवं उनमे मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना है. अजमेर डेवलपमेंट अथॉरिटी को डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर एवं चेयरमैन के साथ-साथ सेक्रेटर एग्जीक्यूटिव ऑफीसरों की देखरेख में चलाया जाता है. इस पूरी अथॉरिटी में सरकारी अधिकारी एवं चुने हुए जनता के नुमाइंदों में से लोगों को शामिल किया जाता है. अजमेर डेवलपमेंट अथॉरिटी का दफ्तर टोटल माल मार्ग सिविल लाइन अजमेर राजस्थान में स्थित है.

ADA अटल आवासीय योजना चचियावास
इस योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले प्लॉट्स / भूखंड के लिए सरकार द्वारा कुछ नियम एवं शर्तें रखी गई है. इसके साथ ही अजमेर डेवलपमेंट अथॉरिटी आईने में जो मूलभूत सुविधाएं लोगों को देने वाली है उनके बारे में भी जानकारी दी गई है.
- इस योजना के अंतर्गत लगभग 6.27 हेक्टेयर भूमि क्षेत्र पर इस पूरी योजना को लागू किया जाएगा।
- इसके अंतर्गत लगभग 40 बीघा जमीन पर इस पूरी योजना का फैलाव किया जाएगा।
- इस पूरी योजना के अंतर्गत लगभग 270 आवासीय एवं कमर्शियल भूखंडों का आवंटन किया जाएगा।
- लगभग 61 भूखंड लोअर मिडल क्लास एवं मिडिल क्लास वर्ग के लिए आवंटित किए जाएंगे।
- इस पूरे क्षेत्र को 100 फीट मार्ग से जोड़ा जाएगा।
- पूरे क्षेत्र में लगभग दो बड़े पार्कों का निर्माण अथॉरिटी द्वारा किया जाएगा।
ADA लोहागल आवासीय योजना
चाचियायावास आवास योजना के साथ लोहागल आवासीय योजना को भी जल्द शुरू किया जाएगा। इसके लिए भी अजमेर डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है तथा यह भी योजना कतार में है. इस योजना के अंतर्गत जमीन का अधिग्रहण एवं पूरी जानकारी नीचे संक्षेप में दी गई है:-
- लोहागल आवास योजना को 23.31 हेक्टेयर भूमि पर शुरू किया जाएगा।
- इसके साथ ही लगभग 145 बीघा जमीन पर इस योजना का फैलाव होगा।
- इस पूरी योजना में 450 आवासीय भूखंड का वितरण किया जाएगा।
- निम्न एवं मध्य वर्ग के लिए 147 आवासीय भूखंड / प्लॉट्स आवंटित किए जाएंगे।
- इसके साथ ही इसमें ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के लिए भी जगह आरक्षित की गई है.
ADA अजमेर चचियावास एवं लोहागल योजना में मिलने वाली सुविधाएं
- अजमेर डेवलपमेंट अथॉरिटी चचियावास एवं लोहागल आवासीय योजना के अंतर्गत बड़े सार्वजनिक पार्क का निर्माण किया जाएगा।
- पूरे क्षेत्र में 40 एवं 60 फीट चौड़ी सड़क के निर्माण की योजना विभाग द्वारा बनाई गई है.
- इसके साथ ही किशनगढ़ के पास तोलामाल मैं एक ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण किया जाएगा। जिसका फैलाव लगभग 70 हेक्टेयर जमीन पर होगा।
- अलग से 250 कमर्शियल/ वेबसाइट भूखंडों का वितरण किया जाएगा।
- वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा दी जाएगी।
- पृथ्वीराज नगर को कमर्शियल क्षेत्र के रूप में तैयार किया जाएगा।
- भेरूवाड़ा के पास लगभग 40000 वर्ग फीट में एक प्लाजा का निर्माण किया जाएगा।
- ओपन एयर थिएटर जिसकी क्षमता लगभग 750 लोगों वाला, का निर्माण किया जाएगा।
- बहु मंजिला इमारत के लिए एरिया डेवलप किया जाएगा तथा अलग से नो पार्किंग जोन भी बनाए जाएंगे।
अजमेर डेवलपमेंट अथॉरिटी वेबसाइट: – https://lsg.urban.rajasthan.gov.in/content/raj/udh/ada-ajmer/en/home.html
अगर आप भी अजमेर या इससे आसपास है और ADA अजमेर अटल आवासीय योजना चचियावास एवं लोहागल में भूखंड लेने के इच्छुक हैं तो, इस योजना के अंतर्गत आप आवेदन कर सकते हैं. अभी तक आवेदन शुरू नहीं किए गए हैं लेकिन पत्रिका अखबार के अनुसार इस माह के अंत तक आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। इस योजना के पहले चरण में ADA चचियावास क्षेत्र में आवासीय योजना को शुरू करेगा जिसमें लगभग 300 से अधिक भूखंड विकेट किए जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया को सुगम एवं सुविधाजनक बनाया जाएगा जिससे कि हर व्यक्ति घर बैठे ही इसके लिए आवेदन कर सके.